थाना बवानी खेड़ा पुलिस ने व्यक्ति की हत्या करने के मामले में दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया एक फरसा बरामद किया गया।
सलाम खाकी न्यूज़
भिवानी पुलिस 29 जून 2021
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मबीर वासी बडेसरा ने थाना बवानी खेड़ा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 23 जून 2021 को सुबह के समय अपने लड़के व भाई जयपाल के साथ खेत में पानी लगा रहे थे। तभी परिवार के अन्य सदस्य खेत में आकर जेली व अन्य तेजधार हथियार से धर्मबीर उसके लड़के व उसके भाई जयपाल पर हमला कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल भिवानी में दाखिल कराया गया था। वही जयपाल की हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जयपाल को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था। जहां ईलाज के दौरान पीड़ित जयपाल की मृत्यु हो गई थी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बवानीखेड़ा में पंजीबद्ध किया था।
दिनांक 28 जून 2021 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में थाना बवानी खेड़ा के प्रबंधक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान नसीब पुत्र रामचंद्र वासी बडेसरा के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया एक फरसा बरामद किया गया है।
जांच इकाई के द्वारा आरोपी नसीब को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।
दिनांक 25 जून 2021 को अभियोग में पहले आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी की पहचान रामचंद्र पुत्र दीवान सिंह वासी बडेसरा के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई एक जेली बरामद की गई है।
आरोपी रामचंद्र को पेश माननीय न्यायालय में किया गया था, जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए थे।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।
No comments:
Post a Comment