Advertisement


 सलाम खाकी न्यूज


*6 बॉक्स (72 बोतल) अवैध शराब सहित एक व्यक्ति काबू*


      पुलिस चौकी पुराना बस स्टैंड बरवाला की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान गांव गैबीपुर बोबुआ रोड से एक कार चालक को 6 बॉक्स अवैध देसी शराब सहित काबू किया है। 

     सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि प्रभुवाला निवासी रामबिलास अपनी कार में अवैध शराब लेकर बोबुआ की तरफ आ रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने गैबीपुर बोबुआ रोड पर नाका बंदी कर एक कार चालक को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रभुवाला निवासी रामबिलास बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर रामबिलास की गाड़ी से 6 बॉक्स (72 बोतल) अवैध शराब बरामद हुई। बरामद अवैध शराब और गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर रामबिलास के खिलाफ थाना बरवाला में आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।

 सलाम खाकी न्यूज से तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment