*जुलाना से हाइड्रा क्रेन चोरी के मामले में आरोपी काबू।*
*डिटेक्टिव स्टाफ जींद में उत्तर प्रदेश से बरामद की चोरी शुदा हाइड्रा क्रेन।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 20 जून 2021
दिनांक 18-05-2021 को थाना जुलाना के अंतर्गत गांव जै-जैवंती के पास निर्माणाधीन हाईवे के काम में लगी हाइड्रा क्रेन चोरी हो गई। जिस पर पंकज कपूर वासी सनोली रोड पानीपत की शिकायत पर थाना जुलाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
*जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अपराधियों को पकड़ने वाले दिए सख्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए *डिटेक्टिव टीम इंचार्ज उप निरीक्षक नफे सिंह* के कुशल नेतृत्व में मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार द्वारा मामले का खुलासा करते हुए आरोपी अभिनव वाशी अब्दुल्लापुर दाहन जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
*डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज एसआई नफे सिंह* ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई 2021 को पुलिस को सूचना मिली कि जुलाना के अन्तर्गत जय-जयवंती गांव के पास से एक हाइड्रा क्रेन चोरी हो गई जिस सूचना पर डिटेक्टिव स्टाफ ने कार्यवाही करते हुए गांव बुड्ढा खेड़ा नजदीक जुलाना से आरोपी अभिनव वासी अब्दुल्लापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गुप्त सूचना के आधार पर काबू करके आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने गांव जब्दी जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश से चोरी की हुई हाइड्रा क्रेन को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया।
टीम मेंबर के नाम -
मु.सि. प्रवीण कुमार
मु.सि. राजेश
सिपाही अंकित, संजीत, राजेश,
ई एस आई राम सिंह
चालक ई एच सी जोगेंदर सिंह
No comments:
Post a Comment