Advertisement

 *मोटर साइकिल चोरी का आरोपी काबू*


सलाम खाकी न्यूज

      थाना बरवाला की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी खेदड़ निवासी राजबीर को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 388 दिनाक 23.06.2021 में गिरफ्तार किया गया है।  

आरोपी ने अग्रोहा रोड बरवाला निवासी रामभज की मोटर साइकिल उसके घर के आगे से चोरी की थी। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया हैं।

सलाम खाकी न्यूज से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment