सलाम खाकी न्यूज
*एस.टी.एफ हिसार ने भारी मात्रा में  नाज़ायज़ पिस्टलों सहित तीन नोजवानों को हथियारों के बल पर लूट की कोशिश करते किया काबू।
 आरोपी गत 25 जून को श्रीगंगानगर राजस्थान में फायरिंग करके 2 करोड़ की फिरौती मांगने की घटना को भी चुके हैं अंजाम।*
उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक पवन कुमार इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट हिसार की टीम ने आज सिरसा के रानियां थाना क्षेत्र से तीन नोजवानों विशाल कश्यप पुत्र मदन गोपाल वासी कवाटर नंबर 5 कोटन रिसर्च फार्म सिरसा, राहुल सोनी उर्फ सुखा पुत्र अर्जुन सोनी वासी ओम प्रोपर्टी डीलर वाली गली प्रेम नगर जिला सिरसा व सागर उर्फ जोली पुत्र राजेन्द्र वासी जोधपुरिया थाना रानिया को हथियारों के बल पर लूट के प्रयास में काबू किया है। आरोपियों के कब्ज़ा से एक स्कूटी 6 नाज़ायज़ पिस्टल 32 बोर, 6 अतिरिक्त मैगज़ीन 32 बोर व 17 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियान पर थाना रानिया में धारा 398,401 व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करवाया गया है। आरोपियान ने प्रारम्भिक पूछताछ में बतलाया कि उन्होंने 25 जून को अरुण जैन वासी श्रीगंगानगर राजस्थान के घर पर फायरिंग करके 2 करोड़ की फिरोती मांगी थी। असल सप्लायर बारे पूछताछ शुरू कर दी गयी है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
 
 
 
          
      
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment