फतेहाबाद पुलिस ने 4 शराब तस्कर गिरफ्तार कर 48 बोतल शराब बरामद की
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 27 जून। फतेहाबाद पुलिस ने शराब तस्करी करने वालों की धरपकड़ तेज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 37 बोतल ठेका शराब देसी व 11 बोतल नाजायज शराब बरामद की है। सभी के खिलाफ सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना शहर टोहाना पुलिस ने एसआई महेन्द्र के नेतृत्व में गश्त के दौरान रविदास मोहल्ला टोहाना से एक युवक को 9 बोतल ठेका शराब देसी, थाना भट्टूकलां पुलिस ने एएसआई रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में लुदेसर चौक भट्टूकलां से बनमंदौरी के एक युवक को 18 बोतल ठोक शराब देसी, थाना सदर फतेहाबाद के अंतर्गत दरियापुर पुलिस चौकी की टीम ने एचसी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गांव अकांवाली से गांव के ही एक युवक को 11 बोतल नाजायज शराब तथा थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एएसआई भागमल के नेतृत्व में स्वामी नगर फतेहाबाद से एक युवक को 10 बोतल ठेका शराब देसी सहित गिरफ्तार किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------
 


No comments:
Post a Comment