Advertisement


सलाम खाकी न्यूज


ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए एक युवक के कब्जा से 85 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू !



जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक नौजवान लड़का के कब्जा से 85 ग्राम हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है। 


 पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय सिहं उर्फ़ अजु पुत्र गुरदेव सिहं वासी पीरावाली हिसार के रूप में हुई है ।

           

एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम की एक टीम एसआई धर्मपाल के नेतृत्व दौराने नाकाबंदी PWD वर्कशाप नजदीक फ्लाई आवर के पास मौजूद थे। सामने से एक नौजवान लड़का पैदल आ रहा था उसको काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो उनके पास से 85 ग्राम हेरोइन बरामदगी हुई ।  


 जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 000 दिनांक 

28/06/2021 धारा 21/61/85 NDPS Act थाना सिविल लाईन सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment