फतेहाबाद नागपुर पुलिस चौकी ने बाईक सवार को 450 नशीली गोलियों सहित किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 25 मई। मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर नकेल कसते हुए थाना सदर रतिया पुलिस ने एक युवक को 450 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अंग्रेज सिंह
निवासी अहरवां हाल टोहाना रोड, रतिया के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुछाताछ के लिए
पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। थाना सदर रतिया के अंर्तगत आने वाली नागपुर पुलिस चौकी की टीम एएसआई जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गांव खूनन में
सरदूलगढ़ रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान रतिया की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को जब पुलिस ने रूकने का
इशारा किया तो बाईक सवार युवक घबरा गया और बाईक वापस मोडऩे लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्दे से 450 नशीली गोलियां बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,
No comments:
Post a Comment