मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। सोशल मीडिया के ट्रेंड्स कभी-कभी महंगे पड़ जाते हैं, और इस बार ऐसा ही हुआ एक 19 वर्षीय युवक के साथ, जिसने थाना परिसर को ही रील बनाने का स्टूडियो समझ लिया। फिल्मी डायलॉग पर रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना युवक को इतना भारी पड़ा कि मीरापुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह कार्रवाई श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र नागर और थाना प्रभारी मीरापुर श्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई।
क्या था मामला?
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आमिर पुत्र शमीम, निवासी सिकन्दरपुर (थाना मीरापुर), फिल्मी अंदाज़ में थाना परिसर में रील बनाता दिखाई दे रहा था। पुलिस ने वीडियो को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच शुरू की।
आज, दिनांक 08 दिसंबर 2025, मीरापुर मिशन शक्ति टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार युवक की जानकारी
नाम: आमिर
पिता का नाम: शमीम
निवास: सिकन्दरपुर, थाना मीरापुर
उम्र: लगभग 19 वर्ष
मुजफ्फरनगर पुलिस की अपील
पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि—
सोशल मीडिया के नाम पर किसी भी तरह की गैरकानूनी हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नागरिकों से अपील है कि ऐसे कृत्यों से दूर रहें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
जो कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस की जिम्मेदारी का भावपूर्ण संदेश
“सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!”
विशेष रिपोर्ट
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए
मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार – ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki
No comments:
Post a Comment