Advertisement


 

लॉकडाउन में एस पी राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार अवैध शराब  तस्करों पर लगातार कार्यवाही

फतेहाबाद  पुलिस ने चार शराब तस्करों को पकड़ा, 60 बोतल नाजायज शराब 300 लीटर लाहन बरामद

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,  25 मई। लॉकडाउन में कानून की पालना करवाने के साथ-साथ जिला फतेहाबाद पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ भी अभियान जारी रखे हुए हैं।



 जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 4 युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से 60 बोतल नाजायज शराब व 300 लीटर लाहन बरामद किया है। थाना




 शहर फतेहाबाद के अंर्तगत आने वाली बस स्टैण्ड पुलिस चौकी की टीम ने सिरसा रोड पर गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार भाटिया कालोनी निवासी युवक को 20 बोतल नाजायज शराब सहित काबू किया।




 हुडा पुलिस चौकी की टीम ने एएसआई राधेश्याम के नेतृत्व में माजरा रोड से गश्त के दौरान एक युवक को 10 बोतल नाजायज शराब सहित व इसी चौकी की दूसरी टीम ने एसआई रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में हिसार-सिरसा बाईपास से माजरा निवासी युवक को 15 बोतल नाजायज शराब सहित काबू किया। अन्य मामले में थाना सदर टोहाना पुलिस की टीम ने एसआई गुलाब सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर गांव ललौदा में छापेमारी कर गांव के ही एक युवक को काबू किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 15 बोतल नाजायज शराब व 300 लीटर लाहन बरामद किया। सभी मामलों में पुलिस ने सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


----------------------

No comments:

Post a Comment