Advertisement


 

एसडीएम ने बीघड़ रोड व झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को वितरित किए मास्क व सैनेटाइजर

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 25 मई।

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के दिशा निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल ने बीघड रोड व झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को 3000 मास्क, 60 सैनिटाइजर तथा 300 पैरासिटामोल की गोलियां वितरित की।




उपमंडलाधीश कुलभूषण ने कहा कि हमें कोविड जैसी महामारी के दौर में कोरोना से बचने के लिये सर्तक होना बहुत ही जरूरी है और जिसके लिए नियमों जैसे मास्क पहनना, दो गज की दूरी व हाथों को सेनिटाइज करना




साबुन से धोना की पालना करना अति आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमें जिला प्रशासन व सरकार द्वारा दिए जा रहे हिदायतों व निर्देशों की सख्ती से पालना करनी चाहिये। इस




 अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा, लेखाकार राकेश सिंगला, रेडक्रॉस  के वाइस पैटर्न दिनेश बंसल, तरूण गेरा, विरेन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment