टोहाना पुलिस ने निर्माणाधीन शोरूम से लोहा चुराने के आरोपी को किया गिरफ्तार, हजारों की नगदी बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 23 मई। थाना शहर टोहाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिलन चौक, राम नगर टोहाना में एक निर्माणाधीन शोरूम से लोहे के सरिये चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दूसरेे
आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रविन्द्र उर्फ गामा निवासी हिम्मतपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 9500 हजार रुपये की नगदी बरामद कर आज उसे माननीय कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि थाना शहर टोहाना पुलिस ने
जयभगवान निवासी पटेल नगर टोहाना की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि मिलन चौक के पास निर्माणाधीन उसके शोरूम से अज्ञात चोर लोहा सरिया चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी हैप्पी निवासी इन्द्रा कालोनी टोहाना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 हजार रुपये बरामद किए थे। चोरी की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी रविन्द्र को भी पुलिस ने चण्ढ़ीगड रोड, टोहाना से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment