शामली—थाना आदर्श मंडी पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत और सतर्कता मिलकर अपराधियों की हर चाल को नाकाम कर देती है। इलाके में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
दो दिन में दो चोरी—एसपी शामली ने दिए कड़े निर्देश
2 दिसंबर 2025 को जिला अस्पताल, शामली से ग्राम खन्द्रावली के अंशुल की हीरो स्प्लेंडर प्रो चोरी हो गई थी। इसी तरह 3 दिसंबर 2025 को अग्रवाल अस्पताल, शामली के बाहर से ग्राम बुटराड़ा निवासी उमरखान की टीवीएस अपाचे अज्ञात चोर उठाकर ले गया। दोनों मामलों में थाना आदर्श मंडी पुलिस ने मुकदमे पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक शामली ने थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि वाहन चोरी की घटनाओं पर तुरंत नियंत्रण किया जाए और हर हाल में बरामदगी सुनिश्चित की जाए।
चेकिंग अभियान बना गेम–चेंजर, एक चोर गिरफ्तार
निर्देशों के अनुपालन में थाना आदर्श मंडी पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और ग्राम सिक्का निवासी आज़ाद पुत्र जमील को चोरी की गई दो मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद वाहन:
- हीरो स्प्लेंडर प्रो — रजिस्ट्रेशन संख्या UP17J6317
- टीवीएस अपाचे — रजिस्ट्रेशन संख्या UP19L6020
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श मंडी पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की मेहनत और जनता की सुरक्षा—दोनों हाथों में हाथ
यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की चौकसी की मिसाल है, बल्कि यह भी साबित करती है कि अपराध कितना भी चालाक क्यों न हो, क़ानून की पकड़ से बच नहीं सकता। तेज़ी से की गई बरामदगी से वाहन मालिकों को राहत मिली है और इलाके में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है।
दिल छू लेने वाली पंक्तियाँ…
सैंकड़ों अक़्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब “पुलिस” के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!
खास रिपोर्ट
शामली, उत्तर प्रदेश से
ब्यूरो-चीफ: शौकिन सिद्दीकी
कैमरा: रामकुमार चौहान
पुलिस विभाग को समर्पित राष्ट्रीय पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए विशेष रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com
salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment