हिसार पुलिस ने*हत्या की वारदात के तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 23 मई (2021) *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार थाना सदर हिसार की पुलिस टीम ने रावलवास कलां निवासी सरजीत को थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 147/148/149/323/302/506 के तहत अंकित अभियोग संख्या 301 दिनाक 28.04.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी सरजीत ने अपने परिवार के सदस्यों सहित नहरी पानी के विवाद को लेकर रंजिश रखने हुए रावलवास कलां निवासी सुरेश पर जान लेवा हमला कर गंभीर चोटे मारी, जिस कारण सुरेश की मृत्यु हो गई थी। इसी अभियोग में
रावलवास निवासी सत्येंद्र और सतबीर को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपी सरजीत को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
*
No comments:
Post a Comment