Advertisement

शादी से पहले पर्यावरण का आशीर्वाद: डिप्टी जेलर अंशु मलिक को ‘आँखें’ टीम ने भेंट किया पौधा, हर वर्ष रोपण का लिया संकल्प



बड़ौत (बागपत):

बडौली स्थित उज्जवला फार्म में उस वक्त एक बेहद प्रेरक दृश्य देखने को मिला जब लखनऊ जेल की डिप्टी जेलर अंशु मलिक—सुपुत्री राजकुमार मलिक निवासी सिलाना, बागपत—अपने विवाह संस्कार से पहले ही पर्यावरण के प्रति अपनी श्रद्धा का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत कर गईं।

रायबरेली जेल अधीक्षक प्रभात (सुपुत्र साहब सिंह, निवासी जौनपुर) के साथ विवाह बंधन में बंध रहीं अंशु मलिक को एसपी बागपत सूरज कुमार राय के नेतृत्व में आँखें पर्यावरण रक्षक टीम ने एक पौधा भेंट किया।

यह पहल “विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार” अभियान के तहत की गई, जिसमें समाजसेवी
आर.आर.डी. उपाध्याय, रवि कुमार एडवोकेट, संजय मलिक, युवराज सूर्या और विकास कुमार शामिल रहे। टीम ने नव-दंपत्ति को हर वर्षगांठ पर एक पौधा रोपण करने का संकल्प भी दिलाया—और यह क्षण शादी से पहले का सबसे पवित्र संस्कार बन गया।


पर्यावरण संरक्षण को बताया ‘ईश्वरीय कार्य’

जनपद बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने इस अनोखे अभियान की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण सिर्फ पर्यावरण नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए एक दिव्य व महत्वपूर्ण कार्य है।

वहीं समाजिक संस्था ‘आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क’ के डायरेक्टर आर.आर.डी. उपाध्याय ने प्रकृति की महत्ता समझाते हुए कहा—
“पेड़-पौधे पृथ्वी का वास्तविक आभूषण हैं। यही हमें ऑक्सीजन, औषधियाँ और जीवन का आधार प्रदान करते हैं। इनका रोपण धार्मिक परंपरा और पुण्य दोनों का संगम है।”

उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण को नैतिक जिम्मेदारी की तरह अपनाने का आग्रह किया।


समारोह में रही बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी

इस अवसर पर
श्रीमती लोकेश मलिक, श्रीमती मांडवी देवी, खुशी, साक्षी, सुमन, शिवानी, शिमला, अनुज, आलोक, जसवीर राणा, राकेश मलिक, ध्रुव, कृपाल, मलिक, राहुल, प्रशांत, विशाल, अरुण, भानू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और इस मुहिम का समर्थन किया।


और अंत में… पुलिस पर एक सच्ची पंक्ति

सैंकड़ों अक़्लमंद मिल जाते हैं,
काम के लोग बस चंद मिलते हैं,
मुसीबत जब दस्तक देती है,
तब ‘पुलिस’ के अलावा सभी दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!


पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए
बड़ौत, जिला बागपत (उ.प्र.) से पत्रकार — ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki



No comments:

Post a Comment