Advertisement


 

टोहाना शहर पुलिस ने मंदिर में चोरी के मामले में युवक को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 23 मई। टोहाना थाना शहर प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टोहाना  के सपड़ा मोहल्ला स्थित एक मंदिर में घुसकर नगदी चोरी करने के आरोप में कार्यवाही




 करते हुए शहर टोहाना पुलिस ने एक युवक को राजनगर टोहाना से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान राजेश उर्फ सोनू निवासी नजदीक मातावाली जोहड़ी, टोहाना के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 1860 रुपये की नगदी




 भी बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने 18 मई 2021 को सपड़ा मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर कमेटी के प्रधान भगवान दास की शिकायत पर चोरी का




 मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात चोर मंदिर के ताले तोड़कर अंदर जा घुसा और गल्ला तोड़कर नगदी चोरी कर ले गया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट







,,,,

No comments:

Post a Comment