Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने जेवरात चोरी मामले में दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, 3 हजार की नगदी बरामद

 फतेहाबाद पुलिस ने जेवरात चोरी मामले में दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, 3 हजार की नगदी बरामद


सलाम खाकी न्यूज

फतेहाबाद, 22 मई। सीआई फतेहाबाद पुलिस ने सुन्दर नगर नजदीक हनुमान मंदिर फतेहाबाद में एक मकान से नगदी व जेवरात चोरी मामवे में दुसरे आरोपी को सिरसा जिला के गांव भावदीन से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी गुरविन्द्र निवासी भावदीन से पुलिस ने 3 हजार रुपये की नगदी बरामद कर आज उसे न्ययिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस ने इस चोरी की वारदात मे पहले एक आरोपी दीपक को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए जेवरात व 15 हजार रुपये बरामद किये थे। इस पर पुलिस ने यशपाल कि शिकायत पर सुन्दर नगर नजदीक हनुमान मंदिर फतेहाबाद के एक मकान से रात के समय जेवरात व नगदी चोरा होने बारे आज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।


सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment