टोहाना शहर पुलिस ने घर में घुसकर चोरी के मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, सामान बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 23 मई। शहर टोहाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवकों की पहचान किला मोहल्ला निवासी दीपक व राजनगर टोहाना निवासी
अविनाश के रूप में हुई है। पुलिस ने इस बारे 22 मई को मिर्ची होटल टोहाना के विकास शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि विदेश में रहने वाले उसके दोस्त कर्मबीर के भाटिया कालोनी
स्थित मकान में घुसकर एक युवक सामान चोरी कर ले गया है। आरोपी युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने माम्ला दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 500 रुपये बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने चोरी का
सामान रखने के आरोप में राजनगर टोहाना के अविनाश को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी की एलईडी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment