जीवननगर चौकी इंचार्ज जगदीश लाइन हाजिर सुमित होंगे इंचार्ज
रानियां।
थाना रानियां के अंतर्गत आने वाली जीवननगर चौकी के इंचार्ज को जिला पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों के आधार पर लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव केहरवाला में लोगों के हुए आपसी लड़ाई झगड़े में संतोषजनक कार्रवाई न करने की शिकायत की। इसी प्रकार हारनी के लोगों ने उक्त अधिकारी के रवैया को लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। इसके अलावा कई शिकायतें डीएपी ऐलनाबाद को भी पहुंची हैं। जिसके आधार पर उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जाता है कि उक्त अधिकारी का लोगों के साथ समन्वय ना होने के कारण रोजाना शिकायतें मिल रही थी। जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया गया है। उनके स्थान पर बड़ागुढ़ा से सुमित कुमार कंबोज उपनिरीक्षक को इंचार्ज लगाया गया है
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment