सिरसा-19 अप्रैल........ जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को काबू किया है ।
इस सम्बध मे जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रोहताश पुत्र महेंद्र सिंह, सुनील पुत्र आत्माराम व जय सूर्या पुत्र रणजीत सिंह निवासियान गांव गुड़िया खेड़ा जिला सिरसा के रुप मे हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सात मोटरसाइकिल बरामद किए है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल शहर सिरसा ,सिविल लाइन व जिला फतेहाबाद क्षेत्रों से चोरी किए गए थे । सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के गांव गुड़िया खेड़ा क्षेत्र से काबू किए है ।
पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।




No comments:
Post a Comment