*900 ग्राम गांजा सहित एक व्यक्ति काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 30 अप्रैल
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार नशा निरोधक पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मॉडल टाउन हिसार से एक व्यक्ति को 900 ग्राम सहित काबू किया।
उप निरीक्षक सतबीर ने बताया कि नशा निरोधक पुलिस टीम को सूचना मिली कि प्रेम कॉलोनी निवासी रूपेश नशीला पदार्थ बेचने के काम करता है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना देरी किए प्रेम कॉलोनी मॉडल टाउन हिसार से एक व्यक्ति को प्लास्टिक की थैली सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रेम कॉलोनी मॉडल टाउन निवासी रूपेश बताया। उप पुलिस अधीक्षक श्री राजबीर सैनी,। एचपीएस की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी लेने पर रूपेश से प्लास्टिक की थैली से 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा को कब्जा पुलिस लेकर रूपेश के खिलाफ थाना सिविल लाइन हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया हैं।
आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
#######################


No comments:
Post a Comment