टोहाना सीआईए पुलिस ने एनडीपीएस एक्टट में भगोड़ेे आरोपी को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 14 अप्रैल हरियाणा पुलिस के द्वारा पीओ पकड़ो पखवाड़ा के तहत कार्यवाही करते हुए टोहाना सीआईए
इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने14/12/ 2016 को एनडीपीएस एक्ट में थाना शहर टोहाना में मुकदमा नंबर 586 में भगोड़े आरोपी विनोद कुमार उर्फ़ विनोदी पुत्र रामस्वरूप निवासी किला
मोहला टोहाना को सीआईए पुलिस ने पकड़ने में सफ़लता हासिल की है। सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम ने जानकारी देते हुए बताया कि
पकड़ा गया आरोपी 2016 में एनडीपीएस एक्ट में थाना शहर पुलिस ने पकड़ा था और जेल भेजा गया था ।आरोपी को जेल से जमानत मिलने के बाद
दोबारा कभी हाजिर नहीं हुआ श्री बलवंत सिंह अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विनोद कुमार उर्फ़ विनोदी को भगोड़ा
घोषित कर पुलिस को पकड़ने के आदेश जारी किए थे सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए भगोड़े आरोपी को पकड़ने में सफ़लता हासिल की है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment