हिसार पुलिस ने*फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा गुमराह करने वाला किया गिरफ्तार*
हिसार पुलिस ने*फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा गुमराह करने वाला किया गिरफ्तार*
हिसार 14 अप्रैल (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देश अनुसार थाना उकलाना की पुलिस टीम ने मंगलपुरा निवासी आशु नमीबीवाल उर्फ अजय कुमार को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 420/467/468/471 के तहत अंकित अभियोग संख्या 165 दिनाक 09.06.2020 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने अपने पिता राजेंद्र के साथ मिलकर अपना जन्म प्रमाण पत्र बने होने के बावजूद प्रशासन को गुमराह करने के लिए फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र दोबारा बनवाया था और थाना उकलाना में अंकित अभियोग संख्या 122 दिनाक 01.05.2020 u/s 323/324/325/326/147/148/149/307/506 आईपीसी में अपने को नाबालिक दिखा कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के सहारे माननीय अदालत व पुलिस को गुमराह कर जमानत ली थी और जन्म प्रमाण पत्र का प्रयोग खेलो में भी किया था।
आरोपी को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
*क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन व्यक्ति काबू*
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशानुसार सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने गस्त के धारण सूचना के आधार पर पड़ाव हिसार से एक मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खाई वाली करते हुए पड़ाव हिसार निवासी सतनारायण उर्फ सत्तू, संत नगर हिसार निवासी राजेश और 12 क्वाटर हिसार निवासी राजेश को काबू कर सट्टा में प्रयोग 1 एलईडी टीवी रिमोट सहित, 1 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, एक्सटेंशन वायर तथा 14000 रुपए बरामद किए। बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व धनराशि को कब्जा पुलिस लेकर सतनारायण उर्फ सत्तू, राजेश व राजेश के खिलाफ थाना शहर हिसार में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment