टोहाना सीआईए पुलिस ने 20 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को किया काबू सलाम खाकी न्यूज़
टोहाना सीआईए पुलिस ने 20 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को किया काबू
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद पुलिस 14 अप्रैल पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए टोहाना सीआईए
इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाखल एरिया कुदनी हेड से एक व्यक्ति को 20 बोतल अवैध शराब
सहित गिरफ़्तार किया है पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी
कुद्नी हेड के रूप में हुई है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाही थाना जाखल को सौंप दी गई है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment