ग्रामीण भ्रमण के दौरान डीएसपी तेजाखेडा सहित कई गांवों में पहुंचे।
सिरसा-1अप्रैल.......नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने लोगों से यह भी आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसे फॉलो करें तथा मास्क लगाकर रखें और कतई लापरवाही न करें ।
उक्त विचार डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनिवाल ने सदर डबवाली थाना क्षेत्र के गांव आशाखेड़ा,भारुखेड़ा,तेजाखेड़ा व जोतावाली में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे । उन्होने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत के लिए जनता का सहयोग जरुरी है ।
उन्होने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर दे ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके । इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से आहावान किया की वे अपने बच्चो की गतिविधियों पर पूरी निगाहें रखें और नशें जैसी समाजिक बुराई से दुर रहने के लिए सचेत करें । उन्होने युवाओं से भी आहावान किया कि वे नशें से दुर रहकर शिक्षा,खेल कुद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश का नाम रौशन करें|
डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल ने ग्रामीणों से कहा कि गांव में अपना भाई चारा मजबुत करें तथा छोटे मोटे आपसी झगड़े व मन-मुटाव के मामलें पंचायती स्तर पर ही निपटाने का प्रयास करें ताकि उनका गांव में भाईचारा मजबुत रहे । इस अवसर पर उनके साथ सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधे श्याम व अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment