Advertisement

हिसार पुलिस ने*अवैध हथियार सहित वांछित अपराधी काबू* सलाम खाकी न्यूज़




हिसार पुलिस ने*अवैध हथियार सहित वांछित अपराधी काबू*

सलाम खाकी न्यूज़




  हिसार पुलिस 1 अप्रैल (2021) 

 *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम(AVT) ने उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में गस्त के दौरान शक होने पर भारत नगर हिसार से एक लड़के को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम देव वाटिका गली नंबर 1 निवासी शुभम उर्फ शिवा बतलाया। नियमनुसार तलाशी लेने पर शुभम उर्फ शिवा से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। बरामद पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर शुभम उर्फ शिवा के खिलाफ थाना एचटीएम हिसार में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। 




    पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैं अपनी सुरक्षा के लिए अवैध हथियार रखता हु। पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पकर करने पर आरोपी ने निम्नलिखित वारदाते कबूली है: -


1. वर्ष 2014/2015 में मार्च - अप्रैल में चौकी पुरानी सब्जी मण्डी से आगे मैने व विकास उर्फ मसुरी  , शक्ति व विशु ने मिलकर काली नाम के व्यक्ति के साथ झगडा करके चोटे मारी थी और हम सभी मुकदमा में गिरफ्तार हो चुके है । और अब मै तारिख पेशी से गैर - हाजिर चल रहा हूं । 





2. वर्ष 2019 में मैने व विकास उर्फ मसुरी , बोपा  , भाती ने मिलकर साहिल  का तलवार के साथ हाथ काटा था जिसमे में गिरफ्तार हो चुका हु । मैं जमानत पर हु । 

 *अभियोग संख्या- 276 दिमांक 6-6-2019 धारा 307/34/506/323 IPC & A. Act थाना HTM हिसार* दिनांक- 7-6-2019 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

3. दिनांक 17-8-2020 में मैने व कृण्ण , राहुल उर्फ काला , राजेश  ने मिलकर कृण्ण के दोस्त अकित के रुपये ले रखे थे। बरवाला से पहले ढाणी गारण के पास अंकित को राहुल ने गोली मार दी थी जो उसके हलमेट पर लगी थी। जिसमे हम सभी गिरफ्तार हो चुके है और मै जमानत पर हूं । 




*अभियोग संख्या 528 दिनांक17-8-2020 u/s 120B / 307 / 34 / 341 IPC & A.Act थाना बरवाला* दिनांक- 1-11-2019 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था ।

4.  दिनांक 20-3-2021 को मै व काली रवि , अकेश , चिता , प्रधान, मुकेश व एक ढाबा मालिक गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर दो नोजवान लडको को गाड़ी में बैठाया और  फरुकनगर से गुरुग्राम रोड पर गये जहा अकेश , प्रधान व मुकेश ने दो नोजवान लड़को को गाड़ी से नीचे उतार अकेश , प्रधान व मुकेश ने गोली मारी और लाश को हमने गाडी में डाला और एक नाश को कुछ दुरी पर खेतो में फेक दिया था दुसरी नाश को आगे जाकर खेतो मे फैंक दिया था ।

5. दिनांक - 26-3-2021 को मैने अपने साथियों सहित  GB अस्पताल दिल्ली से कुलदीप उर्फ फजे को दिल्ली पुलिस से छुड़वाने की शाजिस में शामिल था।

     आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


 




No comments:

Post a Comment