Advertisement

इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस ने अपनी स्वेच्छा से 3 बरस पहले सेवानिवृत्ति लेने पर उनकी विदाई का कार्यक्रम का आयोजन


इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस ने  अपनी स्वेच्छा  से 3 बरस पहले सेवानिवृत्ति लेने पर उनकी विदाई का कार्यक्रम का आयोजन 


आज 31 मार्च  हक इंसाफ और इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस ने  अपनी स्वेच्छा  से 3 बरस पहले सेवानिवृत्ति लेने पर उनकी विदाई का कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा सशस्त्र पुलिस की दितीय वाहनी मधुबन करनाल में कमांडेंट    श्री अशोक कुमार भारद्वाज




                ,,, ,,,,,,,   की अध्यक्षता में किया गया ऋषि पाल जी 27 नवंबर 1986 को सिपाही पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे नौकरी के 34 वर्ष 1 महीना 4 दिन उनकी विदाई हुई नौकरी के दौरान उन्होंने अपनी छुट्टी लेकर प्रदेश के जिलों में जाकर गांव गांव में राष्ट्रीय एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक समरसता के लिए राष्ट्र भ्रातृ यज्ञ




 समारोह के आयोजन करवाएं राष्ट्रीय व सामाजिक समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन करवाएं देश भक्ति भजन कविता चित्रकला स्लोगन कहानी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं करवाई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्र की सुरक्षा एवं खुशहाली के लिए पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न करवाएं कंबल वितरण जर्सी वितरण समारोह और शहीद नमन




 मेले का भी आयोजन करवाया गया लाखों बच्चों को संबोधित किया प्रेरित किया और करीब 10000 बच्चों को अपनी तरफ से सम्मानित करके उन को प्रोत्साहन दिया  इस दौरान उन्होंने हरियाणा सशस्त्र पुलिस की ओर से 1996 97के दौर में पूर्व डीजी श्री लायक राम डबास जी आईपीएस की अध्यक्षता में शराबबंदी पर प्रदेश भर में शराबबंदी पर एग्जीबिशन लगाकर प्रदेशभर की जनता को जिलों में




 जाकर जागरूक किया 2004 के दौर में पूर्व डीजी श्री विकास नारायण राय जी की अध्यक्षता में हरियाणा सशस्त्र पुलिस की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  देश भक्ति भजन कविता प्रतियोगिता एवं कहानी प्रतियोगिता के आयोजन जिला स्तर पर आयोजन करवाई व हजारों बच्चों को नगद पुरस्कार व फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट दिलवाए पूर्व डायरेक्टर जनरल पुलिस श्री शील मधुर जी आईपीएस की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार मुक्त भारत के कार्यक्रम आयोजन करवाएं पुलिस अफसरों द्वारा अनेकों बार उनको




 प्रोत्साहन देने के लिए फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट मिले व और प्रदेश की अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख 1997 फरीदाबाद महिला शक्ति मेला में शराबबंदी पर एग्जीबिशन लगाने पर पूर्व सूचना मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने सम्मानित किया पूर्व डायरेक्टर जनरल पुलिस श्री लायक राम डबास जी आईपीएस नेफर्स्ट क्लास  सर्टिफिकेट देकर अनेकों बार सम्मानित किया प्रोत्साहन दिया और उन्होंने मुझे प्रोत्साहन दिया समय पर समय पर छुट्टियां दी और मुझे हौसला दिया पूर्व डीजी श्री विकास नारायण राय जी आईपीएस जी ने फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया  पूर्व डीजी श्री शील मधुर आईपीएस ने भी फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया हिंदी की गूंज साहित्य के क्षेत्र में सर्टिफिकेट देकर दिल्ली में सम्मानित किया  पहला कदम फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षा रतन समारोह मे कुरुक्षेत्र में सम्मानित भिवानी में जनकल्याण सेवा समिति महंत श्री चरण दास के सानिध्य में द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षा रतन समारोह 2020 में सम्मानित  इसके अलावा डबवाली जिला सिरसा गांव मसीता  गांव अहमदपुर वाला जिला सिरसा भिवानी में बीडीएम पब्लिक स्कूल  डिग्गावा मंडी लोहारू मे  सीता राम पब्लिक स्कूल गांव चंडालिया जिला नारनौल  बाल संस्कार भारती स्कूल फ़िदयडी मोर रेवाड़ी  लक्ष्मी पब्लिक स्कूल गांव जाट राठीवास गुड़गांव  महरिशी दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव छपार जिला झज्जर  फिरोजपुर झिरका मेवात जिला रोहतक  गांव तला कोर जिला यमुनानगर गांव मखाना जिला कुरुक्षेत्र  गांव ऊंचा समाना सरपंच पूजा गोस्वामी  व संजीव गोस्वामी  पुलिस सहायता संगठन ऑल इंडिया ने दिल्ली में सम्मान पत्र 2020   ई प्रकाशन से अभिव्यक्ति रतन सम्मान 2020   परी केयर फाउंडेशन सम्मान पत्र जिला करनाल 2020   फेस इंडिया वर्ल्ड टीवी 2020 सम्मान पत्र  जिला सोनीपत में अनेकों संस्थाओं द्वारा व प्रदेश की अनेकों संस्थाओं प्रशंसा पत्र देकर व समृति चिन्ह देकर ऋषि पाल जी को सम्मानित किया ऋषि पाल जी ने कविता लेखन में 35 कविताएं अभी तक लिखी है जिसमें मैं हूं नीम का पेड़ बचाओ मुझे बचाओ मुझे  घर बिजली की लड़ियों  से नहीं विचारों से सजते हैं   तब जागे तभी सवेरा है   कर नहीं सकते भलाई तो बुराई क्यों करते हैं  एक ख्वाब था   तूने अपना नाम औरत क्यों रखा    यह 70 वर्ष की कैसी आजादी   तू क्या तेरी जमीर क्या  समस्त उलझनों की एकसुलझन    जीवन का सूनापन  मैं भी  रहड़ी लगाता हूं    हाय पैसा हाय पैसा कैसे उन्नति करेगा ये मेरा चमन मेरे  देश को बचाओ मेरे राम   ये मेरी मातृभूमि है    पुलिस वाले भी किसी के भाई होते हैं हमें मोमबत्तियां चौराहे पर नहीं  दिलों में जलाने की जरूरत है  शहीद भगत सिंह की याद फिर दोराई जाएगी हम वतन नो की टोली फिर बनाई जाएगी     पेड़ पौधे हो जिस दुनिया में खूबसूरत सी लगती है  मत पूछो हम पर तुम पर क्या गुजरने वाली है भारत की मिट्टी थी सोना   राख़ होने वाली है  इंकलाब जिंदाबाद  कोई तो मुझे समझे मैं भी एक इंसान हूं  उनकी कविताओं का विशेष संग्रह है इस अवसर पर ऋषि पाल भदाना ने कहा की मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है इसीलिए उन्हें अपने अंदर दया करुणा प्रेम परोपकार आत्माओं सर्जन जैसी भावनाएं अपनाकर श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए क्योंकि श्रेष्ठ कर्म करने वाले कभी मरते नहीं वे सदा के लिए अजर अमर हो जाते हैं उन्होंने अपनी स्वरचित सामाजिक एवं देशभक्ति कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति के रूबरू कराया उन से बचाने की अपील भी की इस अवसर पर उन्होंने अपने गांव के बच्चों के लिए घोषणा करते हुए कहा की गांव का कोई भी बच्चा किसी भी नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेकर आता है तो उसे अपनी तरफ से 51 सो रुपए और कोई बच्चा स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल लेकर आता है तो उसे 31सो रुपए और जिला स्तर पर कोई गोल्ड मेडल लेकर आता है तो उसे 2100 सो रुपए से गांव में सम्मान समारोह आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा गांव में सम्मानित करने वाले वेद प्रचार मंडल के प्रधान श्री प्रेम सिंह आर्य पूर्व प्रधान श्री रमेश आर्य श्री संजीत सिंह श्री देवेंद्र सिंह श्री नरेंद्र सिंह गांव के मौजूदा आदमी उपस्थित रहे

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

 

No comments:

Post a Comment