हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने श्रीकांत जाधव ADGP साहब के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो नौजवान लडको के कब्जा से 40 ग्राम हैरोईन व पीकअप बलोरो सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयान की पहचान रवि पुत्र हवा सिहं वासी सलेमगढ ,सुखदेव सिहं उर्फ सुखा पुत्र बलबीर सिहं वासी पीरावाली जिला हिसार के रूप में हुई है ।
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि.तरसेम सिहं की एक टीम ने मौजुखेडा से जोधका रोड सिरसा माईनर पुल से दो नौजवान लडको को पीकअप सहित काबू करके मौका पर BDPO राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर उनके सामने तलासी ली गई दोनो लडको के पास 40 ग्राम हैरोईन की बरामदगी हुई ।
जिस पर आरोपीयान व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 53 दिनांक 12/04/2021 धारा 21B/61/85 NDPS ACT थाना डिगं दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment