भट्टू कलां पुलिस ने सट्टा खाई वाली करते हुए एक व्यक्ति को किया काबू 17310-/रुपए सट्टा राशी बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद पुलिस 13अप्रैल
भट्टू कलां थाना प्रभारी एस आई ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने सरे आम सट्टा
खाई वाली करते हुए प्रकाश पुत्र राजपाल निवासी डिंग जिला सिरसा को गिरफ़्तार किया है।भट्टू थाना प्रभारी एस आई ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त
सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सरे आम सट्टा खाई वाली का काम कर रहा है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भट्टू में सट्टा खाई वाली करते हुए व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से
17310-/ रुपए सट्टा राशी बरामद कर पकड़े गए आरोपी के खिलाफ गेमलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
भट्टू ब्लाक प्रभारी
प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
........
No comments:
Post a Comment