सिरसा 13 अप्रेल - हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो मधुबन (करनाल) के पुलिस महानिदेशक ए.डी.जी.पी.श्रीकान्त जाघव के नेतृत्व मे हरियाणा भर मे मादक पदार्थो की तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला सिरसा युनिट ने श्री विजय प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो के मार्ग दर्शन मे करीब 1 लाख 80 हजार रुपये किमत की 1किलो अफीम सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार करने मे बङी सफलता हासिल की है ।
इस सम्बध मे जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा के प्रभारी सब-इन्सपैक्टर राकेश कुमार ने बतलाया कि पकङे गये व्यक्ति की पहचान अजीत कुमार उर्फ अजय पुत्र राजकुमार वासी गली न.1भारत नगर कगनंपुर रोड सिरसा के रूप में हुई है । युनिट प्रभारी सब-इन्स्पैक्टर राकेश कुमार ने बतलाया कि बरामद की गई अफीम चतरा झारखडं से लाई गई थी और उसे शहर सिरसा के क्षेत्रो मे सप्लाई की जानी थी । उन्होने बतलाया कि दोराने नाकाबन्दी पुलिस टीम युनिट सिरसा के प्रभारी सब-इन्स्पैक्टर राकेश कुमार,सहायक उप-निरिक्षक अशोक कुमार,प्र.सि.चानण राम,प्र.सि.सुखदेव सिहं,प्र.सि.प्रेम कुमार का गठन कर T पुवाईन्ट कल्याण नगर से गली न.1भारत नगर कगनपुर रोड सिरसा पर नाका बन्दी करके मोटर साईकल न.HR24W-5096 मार्का रोयल इनफिल्ड को चालक सहित काबु कर लिया ।
मौका पर राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी मे तलाशी ली तो पीठु बैग से एक किलो अफिम बरामद हुई है । युनिट प्रभारी ने बतलाया कि इस सम्बध मे थाना शहर सिरसा जिला सिरसा मे मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होने बतलाया कि पकङे गये आरोपी को अदालत मे पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा और रिमांड अवधि के दौराने हैरोईन तस्करी के इस नेटवर्क से जुङे सभी लोगो को नामपता मालुम करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment