मोबाइल फोन छीनने वाले को किया गिरफ्तार सलाम खाकी न्यूज़*
*मोबाइल फोन छीनने वाले को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़*
हिसार पुलिस 10 मार्च (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार पुलिस चौकी मोहल्ला डोगरान की पुलिस टीम ने चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में मोबाइल फोन छीन का भागने वाले टिब्बा दाना शेर हिसार निवासी सुमित को थाना एच टी एम हिसार में आईपीसी की धारा 379A/34 आईपीसी के तहत अंकित अभियोग संख्या 2 दिनाक 03.01.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने अपने साथी सहित मोटरसाइकिल पर सवार हो कर होटल डिजायर के सामने रेड स्क्वायर मार्केट हिसार से शेखपुरा हांसी निवासी कृष्ण का मोबाइल फोन छीन के भाग गए थे।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि पैसे की जरूरत के चलते मैने व मेरे दोस्त फार्म कॉलोनी अमन ने योजना बनाकर रेड स्क्वायर मार्केट डिजायर होटल के सामने से फोन पर बात करते आ रहे लड़के का फोन छीना था। इसके अलावा आरोपी सुमित ने अमन के साथ छीना झपटी की वारदाते कबूली है जो निम्न है:-
1. दिनांक 14.01.2021 को मिराज सिनेमा के पीछे एक मोबाइल फोन छीना था।
2. करीब दो महीने पहले मधुबन पार्क के पास से एक मोबाइल फोन छीना था।
3. करीब दो महीने पहले ही एक मोबाइल फोन जिंदल अस्पताल के पास गली में से छीना था।
4. दिनांक 7 जनवरी 2021 को जाट कॉलेज के पास से एक लड़की से मोबाइल फोन छीना था।
आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा। फार्म निवासी अमन को पहले ही गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेज दिया गया था।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment