*पिस्तोल के बल पर गाडी व मोबाईल छिनने के आरोप में दो काबू।* सलाम खाकी न्यूज़
*पिस्तोल के बल पर गाडी व मोबाईल छिनने के आरोप में दो काबू।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस
10 मार्च 2021, थाना जुलाना में दिनांक 19.01.2021 को नरेन्द्र पुत्र महासिंह वासी बडवासनी जिला सोनीपत ने एक दरखास्त दी कि दिनांक 19.01.2021 को समय सांय करीब 7ः00 बजे पांच नौजवान लडको ने उसकी गाडी किराए पर बुक की थी जिनको वह जुलाना में छोडने के लिए आ रहा था समय करीब 08ः30 बजे जब वे गावं लिजवाना कलां के पास पहुंचे तो उसके साथ वाली सीट पर बैठे लडके ने पेशाब करने के लिए गाडी रूकवाई और गाडी की चाबी निकाल ली, पीछे वाली सीट पर बैठे लडके ने उसके कान पर पिस्तोल लगा दी और उसे गाडी से नीचे उतार कर उसके कपडे उतरवाए और जेब से मोबाईल फोन व करीब 4 हजार रूपये छीन लिये। जिस पर थाना जुलाना में मुकदमा नम्बर 13 दिनांक 19.01.2021 धारा 395 आईपीसी व शस्त्र अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

*पुलिस अधीक्षक जीन्द डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा आरोपियों को पकडने बारे दिए सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए *थाना जुलाना प्रभारी श्री सुरेन्द्र सिहं बागडी* के कुशल नेतृत्व में ए.एस.आई भगवत दयाल ने आरोपी रोहित उर्फ अंगे्रज पुत्र रमेश वासी उचाना कलां व आरोपी सुमित पुत्र हरिओम वासी घसो कलां को गिरफतार किया गया है।
*थाना जुलाना प्रभारी सुरेन्द्र बागडी* ने बताया कि जुलाना टीम द्वारा आरोपी रोहित उर्फ अंगे्रज पुत्र रमेश वासी उचाना कलां व आरोपी सुमित पुत्र हरिओम वासी घसो कलां को गोहाना रोड जीन्द से गिरफतार किया है। इनके अन्य साथी सुमित पुत्र बतजीत वासी सरगथल जिला
सोनीपत व साहिल पुत्र बलकार वासी घसो कलां को पहले ही थाना राईं जिला सोनीपत में गिरफतार किया जा चुका है। अदालत से आरोपियों का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपियों द्वारा छीना गया मोबाईल व पैसे बरामद किए जायेंगे व अन्य मामलों में संलिप्ता होने बारे पता लगाया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार
No comments:
Post a Comment