सोनीपत थाना सदर पुलिस ने ब्लाईन्ड मर्डर की घटना से पर्दा उठाते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों कोे गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुरेन्द्र पुत्र रामकिशन निवासी बडवासनी हाल प्रगति नगर व चन्दगीराम उर्फ छोटू पुत्र देशराज निवासी प्रगति नगर शहर सोनीपत के रहने वाले हैै। सलाम खाकी न्यूज़
सोनीपत थाना सदर पुलिस ने ब्लाईन्ड मर्डर की घटना से पर्दा उठाते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों कोे गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुरेन्द्र पुत्र रामकिशन निवासी बडवासनी हाल प्रगति नगर व चन्दगीराम उर्फ छोटू पुत्र देशराज निवासी प्रगति नगर शहर सोनीपत के रहने वाले हैै।
सलाम खाकी न्यूज़
उप पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री सतीश कुमार ने पत्रकारों एंव मीडियां कर्मियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि गत 03 मार्च को संतरा पत्नी संतराम निवासी बडवासनी ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्तियों ने मेरे भाई रणधीन उर्फ तेजू निवासी बड़ा थाना की गांव
बडवासनी की सीमा में हत्या कर दी है। इस घटना का उक्त संतरा के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि प्रबन्धक थाना सदर सोनीपत निरीक्षक सुनिल कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों सुरेन्द्र पुत्र रामकिशन निवासी बडवासनी हाल प्रगति नगर व चन्दगीराम उर्फ छोटू पुत्र देशराज निवासी प्रगति नगर जिला सोनीपत को गिरफतार कर लिया
गया है। गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि पहले हुई कहासुनी एंव लड़ाई झगडे़ की रंजिश को लेकर डंडों से पीटकर इस घटना को अन्जाम
दिया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
Good...
ReplyDelete