जींद गढ़ी पुलिस ने *9 किलो 100 ग्राम कच्चा(हरा) डोडा पोस्त सहित एक आरोपी काबू।*
*आरोपी ने अपने ही खेत में उगाए थे अफिम के पौधे।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 13 मार्च (2021)
*पुलिस अधीक्षक जीन्द डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा नशे के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत उनके द्वारा दिए गए सख्त-दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए *थाना गढी प्रभारी श्री बिजेन्द्र सिंह* के नेतृत्व में धमतान साहिब चैकी एरिया के गांव रसीदा से एक व्यक्ति को 9 किलो 100 ग्राम कच्चा (हरा) डोडा पोस्त सहित काबू किया है।
*थाना प्रभारी श्री बिजेन्द्र सिहं* ने बताया कि ए.एस.आई राधेश्याम चैकी धमतान साहिब अपनी टीम के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए भुलन रोड धमतान साहिब मौजूद थे कि उन्हे गुप्त सूचना मिली कि हरपिन्द्र उर्फ काला वासी रसीदा अपने खेत में अफिम के पौधे लगाए हुए है जो पके हुए हैं जिन्हे काटने की तैयारी में है। जिस सूचना पर जब पुलिस पार्टी बताये गये मोके पर पहुंची तो एक व्यक्ति अपने कन्धे पर कट्टा रखे हुए
था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको काबु करके उसकी तलाशी ली गई तो उस कट्टे में 9 किलो 100 ग्राम कच्चा (हरा) डोडा पोस्त मिला। आरोपी की पहचान हरपिन्द्र उर्फ काला वासी रसीदा के रूप में हुई। थाना गढी में उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके माननीय अदालत में पेश किया है करके अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार
No comments:
Post a Comment