हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए एक तस्कर को 10 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू !
सलाम खाकी न्यूज़
सिरसा :11मार्च (2021)
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने श्रीकांत जाधव ADGP हरियाणा के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवहीं करते हुये ए एस आई अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम ने 10 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है । ए एस आई अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हुड्डा सेक्टर 20 के टी प्वाइंट पर टीम ने नका बन्दी करके एक युवक को काबू किया गया
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा के उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में सहायक उप नि अशोक कुमार के नेतृत्व मे एक टीम ने राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर उनके सामने तलासी ली गई
जब नियम अनुसार उस युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त युवक को गिरफ़्तार कर 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई पकड़े गए आरोपी की पहचान
भारत सिंह पुत्र प्रेम कुमार वासी जमाल के रूप में हुई है ।
पुलिस ने आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 70 में 11 मार्च 2021 को एन डी पी एस एक्ट के तहत धारा 21/61/85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाहीं सिविल लाइन थाना सिरसा कार्यवाहीं अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment