Advertisement

हिसार CIA पुलिस ने*45 ग्राम हीरोइन /चिट्ठा सहित एक तस्कर को किया काबू* सलाम खाकी न्यूज़



हिसार CIA पुलिस ने*45 ग्राम हीरोइन /चिट्ठा सहित एक तस्कर को किया काबू*

सलाम खाकी न्यूज़


   हिसार पुलिस 13 मार्च (2021)  

*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर बरवाला चोक हिसार से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांव पीरावाली




 निवासी कुलवंत उर्फ एकम बताया। नियमनुसार बीडीपीओ श्री भगवान दास की मोजुदगी में तलाशी लेने पर कुलवंत उर्फ एकम से 45 ग्राम हीरोइन/चिट्ठा बरामद हुई। बरामद हीरोइन/चिट्ठा को कब्जा पुलिस लेकर थाना शहर हिसार में कुलवंत उर्फ एकम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया।




    आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment