Advertisement

हिसार पुलिस ने मोबाइल फोन व गाड़ी छीनने वाले को किया गिरफ्तार* सलाम खाकी न्यूज़

 


हिसार पुलिस ने मोबाइल फोन व गाड़ी छीनने वाले को किया गिरफ्तार*

सलाम खाकी न्यूज़


  हिसार पुलिस 13 मार्च (2021)  *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार थाना एच टी एम की पुलिस टीम ने मिर्जापुर रोड से गाड़ी और मोबाइल फोन छीनने के आरोप में भगत सिंह नगर हिसार निवासी वीरेंद्र उर्फ राहुल को थाना एच टी एम हिसार में आईपीसी की धारा 379A/34 आईपीसी के तहत अंकित अभियोग संख्या 98 दिनाक 26.02.2021 में गिरफ्तार किया गया है व एक नाबालिक को भी उपरोक्त अभियोग में अभिरक्षा में लिया गया है।




     आरोपियों ने  26.02.2021 की रात को करीब 1 बजे मिर्जापुर रोड हिसार पर गीता कॉलोनी हिसार निवासी सुभाष की गाड़ी के आगे अपनी स्कूटी फैंक दी और जब वह गाड़ी से नीचे उतरा तो आरोपी  सुभाष से मोबाइल फोन और गाड़ी छीन कर भाग गए तथा अपनी स्कूटी वही छोड़ गए।




      पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है और छीनी गई गाड़ी को पहले ही बरामद किया जा चुका है। 




     आरोपी वीरेंद्र उर्फ राहुल को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है और नाबालिक को जुनाइल बोर्ड के आदेश पर  जमानत पर रिहा किया गया।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment