अखिल भारतीय दुर्गा परिषद ने पुलवामा मे शहीद हुये जवानों को दी श्रद्धांजलि
कानपुर नगर- आज अखिल भारतीय दुर्गा परिषद के द्वारा पुलवामा मे शहीद हुये जवानों को भारत माता तपेश्वरी के पास श्रद्धांजलि दी गई ।
जिसमे बजंरग दल , विश्व हिन्दू परिषद ,राष्ट्रोदय पार्टी के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।जिसमें ,आशीष गुप्ता, पी.के शुक्ला प्रवीन ,काली चरन जायसवाल ,विनय अवस्थी ,मंजू त्रिपाठी ,विकास गुप्ता, हिमांशु वाजपेयी ,अरूण बाजपेयी, शशिकांत गुप्ता, शिवम बजरंगी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- श्रीमती अर्चना तिवारी
No comments:
Post a Comment