Advertisement

झिंझाना 14 फरवरी। 14 दिन बाद आखिरकार मुस्तफा का मुख्य हत्यारोपी विजयपाल बंसल पुलिस के कब्जे में आ ही गया। मुख्य आरोपी से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व बाइक बरामद कर रविवार को जेल भेज दिया है।


भारतीय स्टेट बैंक के सामने गली में स्थित मोहल्ला तलाई में 65 वर्षीय मुस्तफा पुत्र जमीर मूलनिवासी मुजफ्फरनगर का 29 जनवरी की शाम उसके करीबी कस्बा निवासी, विजयपाल बंसल ने 4 लाख का लालच देकर बुलाया और साथी के साथ मिलकर अपहरण कर निकटवर्ती गांव बेद खेड़ी के जंगल में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर शव को ईख में छिपा दिया था। मुस्तफा बूरा पतासे एवं रेवड़ी आदि बनाने का कारोबार करता था।

      गौरतलब हो कि शुक्रवार 29 जनवरी से लापता कारोबारी का शव तीसरे दिन पुलिस ने हिरासत में आए एक हत्यारोपी रवि पुत्र धनसिंह  की निशान देही पर ईख के खेत से बरामद कर लिया था। क्षेत्रीय विधायक नाहिद हसन ने परिजनों को दिखाएं बगैर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। मुस्तफा के पुत्र गुड्डू की तहरीर पर पुलिस ने


गुमशुदगी को अपहरण कर हत्या में तरमीम करते हुए कार्यवाही कर उस वक्त रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्या के मुख्य आरोपी विजय पाल बंसल पुत्र मांगेराम एवं उसके दो भाई सतपाल बंसल एवं

संजय को नामजद किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि नामजद चारों आरोपियों में से दो आरोपी , रवि एवं विजय पाल बंसल जेल जा चुके हैं। बाकी दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment