फतेहाबाद पुलिस ने छीना झपटी मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, छीने गई नगदी बरामद सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद पुलिस ने छीना झपटी मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, छीने गई नगदी बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 24 फरवरी। सदर फतेहाबाद पुलिस ने छीना झपटी मामलों मे कार्यवाही करते हुए नगदी छीनने के आरोप में दो आरोपियों को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने रिमांड के दौरान दोनों आरोपी रिकुं व विनोद निवासी बहादुरगढ़ से छीने गये 4000 रुपये बरामद किये है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया है। इस बारे थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने श्याम कुमार निवासी कछला जिला बदांयु, यूपी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह बड़ोपल बस अड्डे के पास कार का टायर बदल रहा था तो हिसार की ओर से कार में आए युवक उससे नकदी छीनकर फरार हो गए।
सलाम खाकी न्यूज़ से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment