Advertisement

सीआईए सिरसा की टीम द्वारा बाइक चोरों पर बड़ी कार्यवाई चोरी शुदा 6 मोटरसाइकिलों सहित दो आरोपी काबू । गिरफ्तार ।


सीआईए सिरसा की टीम द्वारा बाइक चोरों पर बड़ी कार्यवाई चोरी शुदा 6 मोटरसाइकिलों सहित दो आरोपी काबू । 
गिरफ्तार ।

जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंस्पेक्टर नरेश कुमार की टीम ने मोटरसाइकिल चोरों पर बड़ी कारवायी करते हुए 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित दो आरोपीयों को करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 

             पकड़े गए आरोपीयों की पहचान संजय उर्फ फौजी पुत्र ओमप्रकाश वासी खैरेकां व फौजी उर्फ हेमराज पुत्र जीताराम वासी जे जे कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है।  
          
               सीआईए सिरसा की एक टीम HC विनोद कुमार के नेतृत्व में मुकदमा हजा की तफ्तीश के दौरान जे जे कॉलोनी पुलिया के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि चोरीशुदा बाइक सहित 2 आरोपी जे जे कॉलोनी एरिया में घूम रहे हैं। सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिया के नजदीक नाकाबंदी करके शक की बिनाह पर बाइक सवार दो युवकों को काबू करके बाइक के कागजात चैक किये गए तो मोटरसाइकिल चोरीशुदा पाया । आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने सिरसा व फतेहाबाद एरिया से कुल 6 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें कबूल की । आरोपियों के मकान से चोरीशुदा मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई है ।

         आरोपियों को मुकदमा नंबर 121 दिनांक 22.2.2020 धारा 379 IPC थाना शहर सिरसा में गिरफ्तार करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment