Advertisement

तेहाबाद भट्टू पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का बाइक बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद भट्टू  पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का बाइक बरामद

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 24 फरवरी। थाना भट्टूकलां पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में दो युवकों को  किरढ़ान गांव के बस अड्डे से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके 



कब्जे से चोरी की बाइक को बरामद कर आगामी कार्यवाही की है। पकड़े गये दोनों आरोपी मागेंराम व प्रदीप निवासी किरढ़ान को आज कोर्ट में पेश किया है। इस मामले में किरढ़ान निवासी राजेन्द्र ने अपनी बाइक चोरी बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोप




 था कि जब वह गांव किरढाण की व्यायामशाला मे चल रही बॉलीबाल टुर्नामेंट को देखने गया हुआ था, उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी करके ले गया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



-----------------

No comments:

Post a Comment