एसडीएम ने गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों की ली बैठक सलाम खाकी न्यूज़
एसडीएम ने गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों की ली बैठक सलाम खाकी न्यूज़
रतिया, 4 फरवरी।
उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने वीरवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच, नंबरदार लोगों को इकठ्ठा करके खंड के सभी गांवों में जमीन का सर्वे कर निशानदेही करवाएं ताकि जल्द ही खंड के तहत आने वाले गांवों को लाल डोरा से मुक्त करवाया जा सके।

एसडीएम सुरेंद्र बैनीवाल ने कहा कि इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए इस कार्य में कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए। लाल डोरे से संबंधित कोई भी समस्या हो तो उसे उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि लाल डोरे में ग्राम पंचायत की जगह पर किसी ने भी चारदीवारी व नीम भरी हुई हैं तो उन्हें हटाएं या फिर उन्हें नोटिस दें। उन्होंने कहा कि लाल डोरा मुक्त करने का कार्य एक प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। इसमें राजस्व एवं पंचायत विभाग के सभी कानूनगो, पटवारी तथा ग्राम सचिव कार्य में लगे हुए हैं। एसडीएम ने कहा कि सभी पटवारी, ग्राम सचिव व पंचायतों के साथ मिलकर गांवों को लाल डोरा मुक्त बनाने के लिए पंचायत के अंतर्गत लगने वाली भूमि का सर्वे कराएं। इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को इसका पूरा विवरण भेजें। इस मौके पर तहसीलदार विजय मोहन सियाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, कानूनगो हरिसिंह, गुरमेल, सचिन, ग्राम सचिव महावीर सिंह, कृष्ण कुमार, विजेंद्र कुमार, राजवीर सिंह, रिछपाल सहारण, अमित कुमार, रविन्द्र कुमार, नवदीप नैहरा, मुकेश कुमार, रणधीर सहित अन्य ग्राम सचिव व पटवारी मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment