Advertisement

अचानक आग लगने से हुआ नुकसान झुलसे जानवर


ब्लॉक हसेरन के नंदे नगला ग्राम में  अचानक आग लगने से घास फूस में बंधे जानवरों पर नुकसान  हुआ  वही आग की चपेट में आकर झुलस गई गांव के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया वहीं इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम ने आग बुझाने का कार्य किया गांव के टिल्ली पुत्र जहान सिंह के बंगले में अचानक आग लग गई जिससे राजू पुत्र सामंत की गाय बुरी तरह से

झुलस गई ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की वजह अभी भी पता नहीं लगी है सभी ग्रामवासी गांव में हो रही भागवत प्रांगण में थे तभी अचानक आग लग गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में ले लिया मौके पर पहुंची इंदरगढ़ पुलिस के अलावा सैकड़ों लोग एकत्र हो गए वही बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

No comments:

Post a Comment