Advertisement

सिरसा में हादसे का नाटक कर नशेड़ियों ने किसान से लूटे थे लाखों रूपये, आज ऐसे हुआ खुलासा

 



सिरसा में रानियां क्षेत्र के बाहिया गांव के पास रोड एक्सीडेंट के बहाने से किसान को रुकवाकर दो लाख 68 हजार 890 रुपये की राशि लूटने के आरोपितों को पुलिस अदालत में पेश करेगी। बुधवार को रानियां थाना पुलिस ने तीन दिसंबर 2020 को हुई ट्रैक्टर सवार किसान मंगल सिंह से लूट के मामले में फतेहपुरिया निवासी शिवदत्त, बाहिया निवासी कर्ण, रवि व जैन कुमार को गिरफ्तार किया था।



सैनपाल कोठा निवासी मंगल सिंह गांव से कपास लेकर ऐलनाबाद की कॉटन मील में गया था। जहां उसने 49 क्विंटल कपास उतारी और उसका भुगतान लेकर अपने गांव सैनपाल कोठा के लिए चल पड़ा। ढुढियांवाली से बाहिया रोड पर मोटरसाइकिल सड़क के एक और पड़ा था और एक युवक सहायता मांग रहा था। मंगल सिंह ट्रैक्टर रोककर नीचे उतरा तो अचानक झाड़ियों से तीन लोग बाहर निकल आए। 



जिनमें से एक ने उस पर चादर डाल दी और दूसरों ने पकड़ने का प्रयास किया। किसी तरह मंगल सिंह चादर हटाने में कामयाब हुआ तो बदमाश ने हाथ में ली दातर से हमला कर दिया और उसका पर्स भी छीन लिया। इसके बाद ट्राली में पल्लियों के बीच रखी गई रकम भी छीन ली और फरार हो गए। मंगल सिंह कुछ दूरी पर स्थित ढाणी में पहुंचा और इस मामले की सूचना पुलिस को दी।



जीवन नगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिला ने बताया कि चारों आरोपित दोस्त हैं और नशा करते हैं। चिट्टे का नशा करने के लिए उन्हें रुपये की जरूरत थी। पहले वे ऐलनाबाद गए और वहां उन्होंने किसान को फैक्ट्री में जाते देखा था। वापसी में जब किसान ट्रैक्टर लेकर चला तो उन्होंने उसकी रेकी की और फिर आगे निकलकर रोड एक्सीडेंट का बहाना किया। पुलिस ने वारदात के बाद से ही संदिग्धों पर निगरानी शुरू की थी। जिसके बाद आरोपितों के बारे में सुराग लगा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा और उनका रिमांड मांगा जाएगा ताकि नकदी बरामद हो सके। जबकि मोटरसाइकिल पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।



No comments:

Post a Comment