सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भुपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए कालांवाली इंचार्ज राजपाल सिंह की टीम ने रात्रि गश्त व चैकिंग के दौरान आशा खेड़ा संगरिया रोड से 1 किलो 500 ग्राम अफ़ीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गये युवको की पहचान महेंद्र कुमार यादव पुत्र घीसा राम वासी ढ़ाणी श्यामावाली गांव अरनिया ज़िला सीकर ( राज) व नरेश कुमार यादव पुत्र रामेश्वर लाल वासी ढ़ाणी श्यामावाली गांव अरनिया ज़िला सीकर (राज) के रूप में हुई है।
सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बतलाया की कालांवाली इंचार्ज SI राजपाल की एक टीम ASI मदनलाल के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान आशा खेड़ा संगरिया रोड मौजूद थे कि संगरिया रोड की तरफ़ से एक गाड़ी आती दिखायी दी जो सीआईए टीम ने उसे बैटरी का इशारा देकर रुकवाने की कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा तो गाड़ी बंद हो गयी।
सीआईए की टीम ने शक के बिनाह पर तत्पर्ता से कार्रवाई करते हुए उनको गाड़ी सहित क़ाबू किया ओर राजपत्रित अधिकारी की मोजूदगी में उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो उसके पास से कुल 1 किलो 500 ग्राम अफ़ीम मिली।
जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ NDPS एक्ट थाना सदर डबवाली करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment