तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ट्रेन रोकने की घोषणा की है। अधिकारियों ने पुलिस को रेलवे स्टेशन पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए है। हालांकि जिस समय रेल रोकने की कॉल है, उस दौरान डबवाली रेलवे स्टेशन से कोई भी सवारी रेलगाड़ी क्रॉस नहीं करती है।
मौजूदा समय में बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस पहुंचती है। जो बाड़मेर से चलकर रात 10 बजे डबवाली आती है। ठहराव के बाद बठिंडा की ओर रवाना हो जाती है। कालका से यह रेलगाड़ी सुबह 5 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। दो मिनट ठहराव के बाद संगरिया की ओर कूच कर जाती है। इसके बावजूद किसान आंदोलन को देखते हुए जीआरपी ने अलर्ट जारी कर रखा है।
जीआरपी में सुरक्षा बल की बात करें तो चौकी इंचार्ज समेत 14 पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। उपरोक्त कर्मचारी रोटेशन वाइज 24 घंटे डयूटी कर रहे हैं। बिना पूछताछ किए व्यक्ति को रेलवे स्टेशन पर आने नहीं दिया जा रहा।
जीआरपी डबवाली इंचार्ज लक्ष्मण ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते रेलवे स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हमारा प्रयास है कि रेलवे की संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचाए। 18 फरवरी को रेल रोकने की कॉल हुई है। उस समय डबवाली से कोई रेलगाड़ी आती-जाती नहीं है।
No comments:
Post a Comment