टोहाना पुलिस ने कृषि यंत्र बनाने की फैक्ट्री से नगदी चोरी के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 47 हजार की नकदी बरामद, पुछताछ के लिए लिया पुलिस रिमांड पर सलाम खाकी न्यूज़
टोहाना पुलिस ने कृषि यंत्र बनाने की फैक्ट्री से नगदी चोरी के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 47 हजार की नकदी बरामद, पुछताछ के लिए लिया पुलिस रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद,14 फरवरी। टोहाना में कृषि यंत्र बनाने वाली फैक्ट्री से नकदी चोरी मामले में थाना शहर टोहाना पुलिस ने एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन हिसार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरक बहादुर शाही निवासी रानागाऊ जिला डोरी
(नेपाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 47 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को आज में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान चोरी की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की
जाएगी। गौरतलब है कि इस मामले में थाना शहर टोहाना पुलिस ने 30 जनवरी को विक्रम सिंह निवासी भूना रोड टोहाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि उसकी कृषि यंत्र बनाने की फैक्ट्री वीएस पुन्नी से फैक्ट्री में काम करने वाला कुक अपने साथी के साथ नकदी चोरी कर ले गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment