Advertisement

झिंझाना में हो गया आपसी प्यार , विश्वास व इंसानियत का कत्ल

पिछले तीन दिनों से लापता वृद्ध मुस्तफा का गोली लगा शव बीबीपुर के जंगल से बरामद

मृतक मुस्तफा का फाइल फोटो





शामली / दिल्ली डैस्क सलाम खाकी 1 फरवरी 2021



             कहते है कि इंसान किसी भी धर्म व जाति का हो मगर इंसान की इंसानियत एक ऐसी जाति होती है जिसमे आपसी प्यार , विश्वास , और इंसानियत कूट कूट कर भरी होती है । मगर समय के बदलते परिवेश में  यह सब चीजें प्रायः खत्म होती जा रही है । आज केवल इंसान आपना मतलब निकाल रहा है और जहा मतलब निकलने मे कोई दिक्कत आ जाती है तो खून करने से भी पीछे नही हटता । उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में आज एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो पड़ोसी भले ही दोनों अलग-अलग संप्रदाय कर रहे हो मगर उनका आपसे प्यार आपसे विश्वास कभी देखते नहीं बनता था । और आज मतलब के लिए एक ऐसे सीधे सादे और सच्चे वृद्ध व्यक्ति की तमाम संवेदनाओं की हत्या कर दी गयी । जिससे पूरा कस्बा शोक में है । 

बीबीपुर गांव के जंगल से ‌मुस्तफा के शव को ले जाती पुलि

              मृतक के बेटे गुड्डू उर्फ अफजाल द्वारा    पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि वें मूलतः  मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार के निवासी है ।  उनका पिता जी मुस्तफा झिंझाना में बूरा - बताशा आदि का काम करता था । झिंझाना कस्बे के मोहल्ला तलाई निवासी गण सतपाल मुखिया तथा संजय बंसल पुत्र गण स्व० मांगेराम बंसल‍ ने कुछ दिन हमें इस मकान को बेचकर मुजफ्फरनगर चले जाने की बात कही थी । उसने कहा था कि यदि मकान बेचकर नहीं जाओगे तो हम तुम्हारी जान ले लेंगे । वादी गुड्डू का कहना है कि वह तो मुजफ्फरनगर चला गया और 29 जनवरी को विजयपाल हमारे घर पर आया और मेरे पिताजी को अपने साथ ले गया । जब पिताजी तीन-चार घंटे बाद भी वापस नहीं आए तो उनकी तलाश की गई । मुझे पता चला तो मैं भी झिंझाना पहुंच गया और पुलिस को उनके गुम होने की सूचना दी । आज सोमवार 1 फरवरी को दोपहर के समय पुलिस ने गुड्डू को फोन पर सूचना दी कि उसके पिताजी मुस्तफा का शव बीबीपुर गांव के जंगल में एक एक के खेत में पड़ा है । 


   


          गोली लगे शव की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस में हड़कंप मच गया और कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई सूचना पर थाने में नाहिद हसन भी पहुंचे




          झिंझाना थाने में मौजूद सीओ कैराना जितेंद्र के सामने ही झिंझाना पुलिस पर सख्त नाराज हुए और बोले कि आपने शव की शिनाख्त कराए बिना ही ऐसे मोर्चरी भेज दिया ।  बाद में पत्रकारों से भी उन्होंने वार्ता की । 




       पूरे कस्बे में चर्चा है कि मृतक मुस्तफा एक बहुत सीधा सच्चा और मेहंती इंसान था । विजयपाल बंसल और सतपाल मुखिया , संजय इन सभी भाइयों से उसका बहुत प्यार मोहब्बत था । इसी वजह से इनमें आपस में कई कई लाख रुपए के लेनदेन भी हुए ।  पुलिस ने बताया कि मुस्तफा ने एक प्लॉट कुछ दिन पहले विजयपाल से लिया था । जिसमें कुछ पैसे मुस्तफा की तरह उधार थे । मगर इन्होंने ब्याज पर ब्याज लगाकर वह पैसे दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा दिए थे । इसी वजह से इस प्लॉट को वापस लेने की जुगाड़ में इनकी नियत खराब हो गई और विजयपाल ने 2 दिन पूर्व पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उनके ढाई लाख रुपए पहले उधार थे और चालाक में मैंने कल दिए थे मगर पुलिस में जब चार लाख रुपए की जांच पड़ताल की तो मामला झूठा निकला । और इसी मामले में विजयपाल ने अपने पुराने नौकर के साथ मुस्तफा की हत्या करके आपसी संबंध प्यार मोहब्बत हिंदू मुस्लिम एकता का कत्ल कर दिया किस कदर की पूरा कस्बा निंदा कर रहा है ।‌ पुलिस ने आज इस संबंध में आईपीसी की धारा 364 302 और 201 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।‌ 




           पुलिस ने बताया की वादी ने अपनी तहरीर में विजय बंसल और उसके दोनों भाइयों सतपाल बंसल उर्फ मुखिया तथा संजय बंसल के अलावा उनके नौकर रवि पुत्र धन सिंह निवासी होशंगपुर को नामजद किया है । रवि को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही से मुस्तफा के शव को बरामद किया है ।




      

 

   सतपाल और संजय के नामों का परिजनों ने किया विरोध


        चर्चाओ और सूत्रों के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद बंसल परिवार के काफी लोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ सोमवार की देर रात थाने पहुंचे। और पुलिस से तहरीर मे दिये गये सतपाल और उसके भाई संजय के नाम की नामजदगी को गलत ठहराया ‌। जिस पर पुलिस ने जांचकर सही कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया । 





      दो धर्मों का मामला होने के कारण भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

मुस्तफा की फैक्ट्री के सामने जमा पुलिस बल


            मामला दो धर्मों के बीच होने की वजह से पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया है और थाना क्षेत्र के चौसाना , ऊन व बिडौली आदि पुलिस बल को तैनात किया है । 


   

No comments:

Post a Comment