Advertisement

फतेहाबाद : टोहाना CIA पुलिस ने टोहाना में 1 लाख से अधिक की नगदी सहित जुआ खेलते 8 लोगों को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 


फतेहाबाद : टोहाना CIA पुलिस ने टोहाना में 1 लाख से अधिक की नगदी सहित जुआ खेलते 8 लोगों को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 2 फरवरी। सीआईए टोहाना पुलिस ने महत्व पूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए टोहाना के न्यू प्रभाकर कालोनी में छापामार कर जुआ खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 108400- रुपये की नगदी और





ताश बरामद कर इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर टोहाना में मामला दर्ज किया है। पकड़े गये सभी आरोपी टोहाना व




फतेहाबाद के आसपास के बताये गये है। सीआईए प्रभारी एसआई साधुराम की टीम में तैनात एचसी मनजीत सिंह ने गश्त के दौरान सूचना मिली कि न्यू प्रभाकर कालोनी में एक कमरे में कुछ लोग इकठ्ठे होकर ताश द्वारा जुआ 




खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश और 8 लोगों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लाखों की नगदी और ताश बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment